देशभर में गणेशोत्सव का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शहरों के पंडालों में अनोखी थीम और कलाकृतियां देखने को मिल रही हैं. मुंबई में, परेल के महाराजा की 45 डिग्री पर संतुलित प्रतिमा और गणेश गली के राजा की 22 फीट ऊंची, रामेश्वरम मंदिर की कथा से प्रेरित मूर्ति आकर्षण का केंद्र हैं. वहीं, अँधेरी के राजा का पंडाल गुजरात के सारंगपुर हनुमान मंदिर की थीम पर आधारित है. हैदराबाद के गोशामहल में गणपति को क्रिकेटर के रूप में प्रस्तुत किया गया है.