उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना ने अपनी युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए 'बहरा बटालियन' (Behra Battalion) का गठन किया है. यह नई यूनिट पैदल सेना और स्पेशल फोर्सेज के बीच के अंतर को कम करेगी. सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'हमारी बटालियन डेजर्ट सेक्टर में किसी भी चुनौती को अंजाम देने के लिए सक्षम और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से लैस है.' इसके साथ ही कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी से सैलानी उत्साहित हैं, जबकि श्रीनगर में तापमान -2.5 डिग्री तक गिर गया है. प्रयागराज में माघ मेला 2026 शुरू हो चुका है, जहाँ केदारनाथ से आए भीमगिरी नागा साधु अपने अनोखे पहनावे के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ओडिशा की चिल्का झील में भी 'विहंग उत्सव 2026' के तहत विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है.