गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'बर्फ उत्सव' में एंकर शुभam सिंह ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई ताजा बर्फबारी पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की. शुभम सिंह ने बताया कि 'कई दिनों से सूखी ठंड से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पर्यटन कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ रहा था, लेकिन अब बर्फबारी से पूरी तस्वीर बदल गई है.' रिपोर्ट के अनुसार, शिमला, मनाली, श्रीनगर और केदारनाथ जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों में भारी उत्साह है. मौसम विभाग ने 28-29 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई है. इसके साथ ही, दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा तैयारियों और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी जानकारी दी गई, जिसमें क्यूआर कोड और गूगल मैप्स के जरिए पर्यटकों की सहायता की बात कही गई है.