Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का आज चौथा दिन है, लेकिन उदय तिथि के कारण माँ चंद्रघंटा की पूजा आज भी की जा रही है. देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. दिल्ली के प्राचीन झंडेवाला मंदिर, छत्तरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में विशेष श्रृंगार और आरती के बाद दर्शन का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कालका देवी के दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा, "माँ सब का कल्याण करें। हमारी दिल्ली निर्भग्न रूप से आगे बढ़ती रहे। माँ के दरबार में मैंने ये कामना की है।" पांचवें दिन देवी कूष्मांडा की आराधना होगी, जिन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है.