Deepotsav 2024: सज गई है अयोध्या, संवर गई है अयोध्या. नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव है. लिहाजा हर मायने में आज का दिन सिर्फ अयोध्या के लिए ही नहीं, बल्कि हर रामभक्त के लिए बेहद खास है.