मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, तेज हवाएं 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा के दौरान, 25 मई से 2 जून तक, गर्मी के तेवर कुछ नरम ही रहने की उम्मीद है. फिलहाल नर्म हवा का हर झोंका दिल्ली वालों को बता रहा है कि गर्मी गई नहीं है, बस फिलहाल थोड़ी राहत दी है. काले घने बादलों के दरमियान मौसम ऐसा है कि जैसे धूप ने कोई समझौता किया हो. सूरज ने भी गर्मी की रज़ामंदी नहीं दी हो, हल्की बूंदें जैसे कह रही हों ‘चलो थोड़ी देर सुकून की चादर राजधानी को उढ़ा दी जाए.