अमरनाथ की पवित्र यात्रा शुरु होने के बाद बाबा की एक झलक पाने के लिए शिव भक्तों की कतारें लग गई है. जिस अमरनाथ यात्रा का अभी तक इंतजार और इंतजाम हो रहा था उस यात्रा के शुभारंभ का ये सबसे शुभ मुहूर्त है. बाबा बर्फानी तक पहुंचने की ये साधना किसी तपस्या से कम नहीं है. ये यात्रा आत्मबल मांगती है. ये यात्रा पग पग पर चुनौतियों से जूझते हुए आगे बढ़ती है. लेकिन भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए बिना किसी अवरोध के परवाह किए बस इसी तरह से चले आते हैं.