गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तूफान बिपरजॉय की आहट से हर कोई परेशान है लेकिन इन मुश्किल लम्हों के दरमियान कोई है जिसकी जिंदगी में नन्हें मेहमानों ने दस्तक दे दी है. दरअसल तूफान बिपरजॉय को देखते हुए गुजरात के अलग-अलग इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था. कच्छ से लेकर द्वारका के तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित इलाकों तक पहुंचाया गया, इन लोगों में 181 महिलाएं ऐसी थी जो गर्भवती थीं. अब उनमें से 169 महिलाओं की गोद में किलकारियां गूंज रही हैं.
Amidst Cyclone Biparjoy tension, 169 women have given birth to babies in Gujarat's Dwarka. Watch this show to know more.