आज अगर किसी नाम का जिक्र सबकी जुबान पर है तो वो है आर्यन खान और उनके पिता शाहरुख खान अमतौर पर स्टार किड का करियर फिल्मों से शुरु होता है. लेकिन आर्यन ने इस पैटर्न को तोड़ दिया है. बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज से आर्यन खान एक्टर डायरेक्टर के रुप में अपने करियर का आगाज करने जा रहे हैं...कल मुंबई में इस अपकमिंग सीरीज का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया. और इस रिलीज ने साफ कर दिया. ये सीरीज भर नहीं. बल्कि सितारों का महा जमघट है.