कर्नाटक में हावेरी जिले के शिगांव तालुक गांव में बने फार्म में एस्ट्रोनोमी और खेती का अनोखा तालमेल देखा जा सकता है. एक तरफ यहां खेती-बाड़ी चल रही है तो साथ ही साथ अंतरिक्ष में सूरज-चांद-सितारों की चाल देखने के लिए भी यहां खास इंतजाम है. कर्नाटक के एक किसान के बेटे निरंजन गौड़ा खानगौड़ा ने यह अनोखा एस्ट्रो फार्म विकसित किया है. यह एस्ट्रो फार्म 64 एकड़ इलाके में फैला हुआ है. इसे बनाने में 40 लाख रुपये की लागत आई है.
An astronomy farm has been set up in Shiggaon taluk of Haveri district. Watch this show to know more about this story.