सावन का महीना शुरू हो गया है और देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार, काशी, प्रयागराज, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित कई स्थानों पर सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं. मंदिरों में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया, वहीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के राजराजेश्वर मंदिर में महादेव की आराधना की. इस बीच, कांवड़ यात्रा में भी अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं.