Dahi Handi Utsav: दही हांडी के तमाम रंग आपको सामने हैं. पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी रौनक है. घाटकोपर हो या दादर, सभी जगह गोविंदा अपनी-अपनी टोली के साथ मटकी फोड़ने की जुगत में हैं. हर तरफ शोर है दही हांडी का धमाल है. लेडी गोविंदा भी अपने जोश-जज्बे से उत्सव में रंग भर रही हैं.