दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बीच ऐसी तमाम कहानियां सामने आ रही हैं, जब लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामा और जिंदगी को बचाने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी. सब इंस्पेक्टर मेदा लाल और ASI अरुण कुमार की कहानी हम आपको सुना चुके हैं, लेकिन आज आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं...जिन्होने मुश्किल हालात में शोभा यात्रा में शामिल अपने कार्यकर्ताओं की जिंदगी बचाई उमाशंकर दुबे इस वक्त अस्पताल में है.उन्हीं से सुनिए जान जोखिम मे डालकर जिंदगी बचाने की अद्भुत कहानी.
Violence broke out in the capital Delhi's Jahangirpuri on Saturday on the occasion of Hanuman Jayanti. While a civilian is also injured. Umashankar Dubey has also been injured in the violence. He was leading the procession on Hanuman Jayanti. Umashankar Dubey has an exclusive conversation with GNT. Watch the video to know more.