धोनी के बारे में कहा जाता है वो जो काम करते हैं दिल से करते हैं...और ये ही वजह है कि वो अपने चाहने वालों की दिलों पर राज करत हैं. लोगों का दिल जीतने वाली धोनी की एक और तस्वीर सामने आई है. दरअसल धोनी की एक फैन है, जो जयपुर में रहती है. उसका नाम लावण्या है. ये फैन एक लाजइलाज बीमारी से पीड़ित है. लावण्या ने एक वीडियो के जरिए धोनी से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही धोनी को पता चला तो धोनी ने लावण्या को रांची बुला लिया...उसके बाद की कहानी इस रिपोर्ट में देखिए....देखें चाय पर चर्चा.
Lavanya, a fan of Dhoni, had expressed his desire to meet Dhoni by posting a video on social media. When this video of Lavanya reached Dhoni, he did not disappoint his special fan. Watch the video to know more.