चाय पर चर्चा की शुरुआत उस पर्व की रौनक के साथ करते हैं जिसके आने की दस्तक के साथ ही बाजार सज जाते हैं. घरों में रोशनी बिखरने लगती है..बात दिवाली की हो रही है लेकिन इस बार दिवाली की तिथि को लेकर कन्फ्यूज़न है. कुछ लोग दिवाली 31 अक्टूबर को मनाने की बात कह रहे हैं. तो कुछ 1 नवंबर को.