मां को भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता. इसका मर्म समझना हो. बस्तर के अबूझमाड़ के जंगल से आई इस तस्वीर को गौर से देखिए. इस तस्वीर में एक मादा भालू दौड़ती नज़र आती है. तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि मादा भालू अकेली नहीं है. उसके पीछे उसका बच्चा भी है. और उसका सामना खतरनाक बाघ से है.