गदर-2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. तारा सिंह बनकर सनी देओल का ऐसा जादू चला है कि कमाई के तमाम रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन से ही हैरान करना शुरू कर दिया था. लेकिन तीसरे दिन, यानी संडे को 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो किया उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी.
Gadar-2 is ruling the box office these days. Sunny Deol has created such magic by becoming Tara Singh that all the records of earnings are being broken. 'Gadar 2', which was released in theaters on Friday, started surprising from the opening collection itself.