GNT के स्टूडियो में विराजमान हो चुके हैं बाप्पा। सुख समृद्धि और सम्पन्नता का वरदान देने वाले भगवान गणेश अपने भक्तों पर कृपा बरसाने आए हैं। पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है और हम अपने दर्शकों के साथ गणपति बाप्पा की आराधना कर रहे है. आज हमारे स्टूडियो में पूरे विधि विधान के साथ बाप्पा का आगमन हुआ बाप्पा के पहुंचते ही पूरे दफ्तर में गणपति बाप्पा का जयकारा गूंज उठा। बाप्पा के विराजने से पूरे दफ्तर का माहौल खुशनुमा है. देखिये जब बाप्पा हमारे स्टूडियो में पधारे तो उस वक्त का नजारा वाकई में खुशियों से भर देने वाला रहा.