वो शुभ घड़ी आ गई है जिसका बाप्पा के भक्तों को पूरे साल इंतज़ार रहता है... कल से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो रहा है... गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ ये उत्सव अनंत चतुर्दश तक चलेगा... इस दौरान रोजाना बाप्पा का श्रृंगार होगा। उन्हें मोदक का भोग लगाया जाएगा। GUNJAN तो हम भी तैयार हैं... अगले 10 दिन गणपति उत्सव के तमाम रंग हम आपतक लाएंगे... पूरे देश से मंगलमूर्ति के अद्भुत-अनूठे स्वरूपों के दर्शन कराएंगे... फिलहाल पूरे देश में गणपति उत्सव की रौनक दिखाई दे रही है और मुंबई का तो कहना क्या ही .. हर ओर भक्ति, उमंग बिखरी है