राजस्थान के उदयपुर में पहली बार गवरी महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ में 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें कुल 18 सौ कलाकार हैं. गवरी उत्सव भील समुदाय के लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं. ये त्योहार अच्छी फसल का प्रतीक माना जाता है और इसी खुशी में लोग नृत्य और नाट्य के जरिए अपनी खुशी का इजहार करते हैं.
Gawri Mahakumbh has been organized for the first time in Udaipur, Rajasthan. 21 teams are participating in this Mahakumbh, in which there are a total of 18 hundred artists. The people of Bhil community have been celebrating Gawri festival for centuries.