सनातन धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का बड़ा महत्व माना जाता है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये व्रत रखा जाता है. मान्यता है भोलेनाथ और मां पार्वती को खुश कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए महिलाएं ये बेहद कठिन व्रत रखती है क्योंकि ये व्रत निर्जला यानि बगैर पानी पिए किया जाता है. मान्यता है कि जो भी महिला इस व्रत को पूरे नियम-कर्म के साथ रखती है उसे अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन का वरदान मिलता है.
The festival of Hartalika Teej is being celebrated all across the country today. The festival is dedicated to Goddess Parvati. Watch this show to know more.