जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अक्टूबर में बर्फबारी दर्ज की गई है. कश्मीर के सोनमर्ग, चंदनबाड़ी, पहलगाम सहित हिमाचल और उत्तराखंड के चमोली, बद्रीनाथ, केदारनाथ और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई. कई वर्षों बाद अक्टूबर में हुई इस बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है और श्रीनगर-पुंछ को जोड़ने वाली मुगल रोड तथा श्रीनगर-कारगिल हाईवे जैसी कई सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. पर्यटन से जुड़े लोगों को पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है.