कृष्ण जन्माष्टमी के करीब आते ही बाजारों से लेकर मंदिरों तक रौनक बढ़ गई है. कान्हा के भक्तों का उत्साह अब उन्हें मथुरा की तरफ बुलाने लगा है. लोग अपने लड्डू गोपाल को सजाने के लिए वो तैयारियों में जुट गए हैं. मुथरा जेल में जन्माष्टमी की तैयारियां हो रही हैं. जेल प्रशासन कैदियों के जरिए बाल-गोपाल की पोशाक तैयार करवा रहा है. लेकिन यहां जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल भी देखने को मिल रही हैं, क्योंकि मुस्लिम कैदी मथुरा जेल में लड्डु गोपाल के लिए शानदार पोशाक तैयार कर रहे हैं.
Krishna Janmashtami is on 18th august. People have started making preparations to decorate their Laddu Gopal. Preparations for Janmashtami are going on in Muthra Jail. The jail administration is getting Bal Gopal's dress prepared through the prisoners. But amidst the preparations for Janmashtami, a unique example of Hindu-Muslim brotherhood is also being seen here.