गोकुल के रमणरेती आश्रम में प्राकृतिक रूप से तैयार रंग-गुलाल और फूलों से मनमोहक होली खेली गई. जिसमें श्रद्धालु पूरी तरह से सराबोर नजर आए. इस भक्तिमय होली में कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी. इसके अलावा पाली के खाटू श्याम जी के आश्रम में होली का भव्य आयोजन किया गया. छप्पन भोग के प्रसाद के साथ खाटू श्याम का फूलों से भव्य श्रृंगार भी किया गया. इस दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था.
A beautiful Holi was played with naturally prepared colors and flowers in Raman Reti Ashram of Gokul in which the devotees were seen completely drenched. Artists also gave a wonderful presentation in this devotional Holi celebration.