आज सुबह जैसे ही घड़ी की सुई ने साढ़े 11 बजे की दस्तक दी. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के एक नए युग की शुरुआत हो गई.पूरी दुनिया हिंदुस्तान की इस नई ताकत की गवाह बनी. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. काउंटडाउन जारी था. सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा था. ठीक साढ़े 11 बजे इसरो ने श्रीहरिकोटा में अपने केंद्र से देश के पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम-एस को लॉन्च किया. और इसके साथ ही महज 4 साल पुराने स्टार्ट अप स्काईरूट एयरोस्पेस ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. देखें चाय पर चर्चा.
The first private rocket 'Vikram S' was launched from Sriharikota. This rocket has been prepared by Hyderabad's private space company Skyroot Aerospace.