देश में पहली बार मेट्रो ने नदी के नीचे यात्रा पूरी करके इतिहास रच दिया है. अबतक देश में पानी के नीचे कोई ट्रेन नहीं चली है. तकनीक और इंजीनियरिंग ने इस कमाल को कर दिखाया है. 12 अप्रैल 2023 की तारीख कोलकाता ही नहीं देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई. बुधवार को मेट्रो ट्रेन पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के नीचे बनाए गए टनल से होकर कोलकाता से हावड़ा पहुंची. इस सफर में केवल अधिकारी और इंजीनियर ही सवार थे.
Kolkata Metro created history by conducting a trial run of India's first underwater metro. Watch this show to know more about the story.