आस्था के मोर्चे पर देवभूमि उत्तराखंड से गुड न्यूज आई है. यूं तो बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का तांता देवभूमि में लगा रहा. खास बात ये कि इस बार VVIP कोटे से दर्शन करने वालों की भी अच्छी खासी तादाद रही. इस बार मंदिर प्रशासन ने VVIP दर्शन के लिए 300 रुपये की फीस निर्धारित की थी. मंदिर प्रशासन के अनुसार कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब 22 हजार से ज्यादा VVIP श्रद्धालुओं ने बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए हैं.
There has been a sharp rise in the number of devotees visiting Badrinath and Kedarnath temples through the VVIP quota. Watch this show to know more.