करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से साबरमती आश्रम के कायाकल्प की तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज अहमदाबाद में साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना का मास्टर प्लान जारी कर दिया. परियोजना के तहत आश्रम के 5 एकड़ क्षेत्र को बढ़ाकर 55 एकड़ तक किया जाएगा. इसके तहत 5 एकड़ में फैले हृदय कुंज के साथ-साथ मौजदूा 36 इमारतों का नवीनीकरण किया जाएगा.
PM Modi today inaugurated the ₹1,200 crore plan for the redevelopment of Sabarmati Ashram. Watch this show to know more about the story.