महाशिवरात्रि कल है, लेकिन भोले के जयकारे अभी से गूंज रहे हैं. शहर-शहर, गांव-गांव आस्था का समंदर दिख रहा है. पूरा माहौल शिवमय नजर आ रहा है. सात सौ साल बाद इस पवित्र मौके पर पंचमहायोग बना है. धर्मग्रंथों में ऐसे संयोग को शिव पूजा के लिए बहुत विशेष बताया गया है. भगवान शिव और माता पार्वती के शुभ विवाह का उत्साह उमंग और उल्लास हर तरफ दिख रहा है.
Maha Shivratri is one of the most auspicious festivals celebrated by Hindus every year in the honour of Lord Shiva. Watch this show to know more.