अब आपको प्रयागराज में चल रहे माघ मेले की रंग-बिरंगी तस्वीरें दिखाते हैं. संगम की रेतीली ठंडी और भीगी ज़मीन पर कहीं हठ योगी मौनी बाबा ज़मीन पर लेटे हुए हैं तो कहीं कांटों वाले बाबा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यही नहीं इस 'मिनी कुंभ' में कल्पवासियों के त्याग और तपस्या के रंग हर जगह बिखरे हुए हैं. यहां आस्था अध्यात्म और संकल्प का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. संगम की लहरों के साथ आस्था और भक्ति का अनूठा और वैभवशाली कारवां चल रहा है. जिसकी तस्वीरें मंत्रमुग्ध कर रही हैं.