प्रयागराज में कल से माघ मेले की शुरूआत हो रही है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर जुटेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आस्था के इस मेले में पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा रहा है. मेला क्षेत्र को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने की पहल की गई है. पूरे मेला क्षेत्र में नो प्लास्टिक मुहिम चलाई जा रही है. मुहिम को कामयाब बनाने के लिए मेला प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन भी मुस्तैद हैं. देखें चाय पर चर्चा.
Magh Mela is starting tomorrow in Prayagraj. A large number of devotees will gather here on this occasion. Extensive arrangements have been made for the safety and convenience of the devotees. No plastic campaign is being run in the entire area. Watch the video to know more.