चैत्र नवरात्रि शुरु होने वाली है और माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है. कटरा में 5 मंजिला दुर्गा भवन बनकर तैयार हो गया है. जहां करीब 3 हज़ार भक्तों ठहर सकते हैं जिनमें से ढाई हजार भक्तों के लिए मुफ्त ठहरने की सुविधा है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने दुर्गा भवन का उद्घाटन कर ये सौगात भक्तों को दी.
Chaitra Navratri is about to begin and a good news has come for the devotees of Mata Vaishno Devi. The 5-storey Durga Bhawan has been completed in Katra. Where about 3 thousand devotees can stay, out of which free accommodation is available for two and a half thousand devotees. Jammu and Kashmir's LG Manoj Sinha inaugurated the Durga Bhavan and gave this gift to the devotees.