कल सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए दर्शकों को 99 रुपए वाला ये ऑफर दिया गया है. ये ऑफर सिने लवर्स के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है. क्योंकि अगर आप मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाते हैं तो एक टिकट की कीमत कम से कम 200 से 250 रुपए होती है. कल मल्टीप्लेक्स में महज 99 रुपये में मिलेगी फिल्मों की टिकट...एक से बढ़कर एक फिल्मों के विकल्प महज 99 रुपये में उपलब्ध होंगे. देखें चाय पर चर्चा.
Tomorrow Cinema Lover's Day is being celebrated. On this occasion tomorrow, movie tickets will be available in multiplexes for just Rs.99. Watch this Video To know more.