नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है. नवरात्र के बाद दशहरे की धूम होगी और फिर सब लोग दिवाली की खरीदारी में जुट जाएंगे. मतलब अगले एक महीने तक त्योहारों का रंग जमा रहेगा. नवरात्र के शुरु होते ही आज से माता रानी के जय जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है. माता के मंदिरो में सुबह से लंबी लंबी कतारे हैं. भक्त मां के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा कर रहे हैं और इस शुभ अवसर पर हम आपको आज मां के 12 मंदिरों की तस्वीरें दिखा रही हैं.