भक्ति, उत्साह और उमंग से भरा होता है शारदीय नवरात्र, भक्तों पर प्यार और आशीर्वाद बरसाती है जगतजननी. तभी तो मां दुर्गा की उपासना के साथ ही उनके सम्मान में गरबा और डांडिया से भी भक्ति दर्शाए जाने की परंपरा रही है. इसलिये इन परपंरागत नृत्यों के रंग भी खूब बिखर रहे हैं. रंग-बिरंगे परिधानों में गुजरात से लेकर दिल्ली तक जगह-जगह लोग गरबा और डांडिया का उत्सव मना रहे हैं.