देशभर में बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, अयोध्या हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना हुई. हेमकुंड साहिब के कपाट २५ मई २०२५ को खुलेंगे, सेना ने मार्ग साफ़ किया; पुरी में भगवान जगन्नाथ के रथों के पहियों का निर्माण हो रहा है. एक भक्त ने कहा, 'संकट कटाई मिटाई सब पीरा, जो सुमरे हनुमंत बलबीरा.' देश में मौसम के अलग-अलग रूप दिख रहे हैं; दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस है, वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी और प्री-मानसून सक्रियता है. उत्तर भारत मानसून का इंतजार कर रहा है, जो केरल समेत दक्षिण भारत में दस्तक दे चुका है. मुंबई के छात्र रुबेन ने दसवीं में 100% अंक प्राप्त किए, छात्र ने कहा, 'सेल्फ स्टडी जो है वो ज्यादा मैटर करती है.' रणथम्भौर नेशनल पार्क में बाघों की बढ़ती संख्या और क्षेत्र की कमी से उनमें संघर्ष हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बारे में चल रही खबरें अफवाह हैं.