सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने का काम दिन-रात जारी है. वॉर ज़ोन से अब तक 534 भारतीयों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इनमें 278 को INS Sumedha से और 256 को C-130J से लाया जा रहा है. खुद विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन जेद्दा में मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच युद्धक्षेत्र में फंसे लोग लगातार सरकार से खुद को रेस्क्यू किए जाने की अपील कर रहे हैं.
India’s 'Operation Kaveri' which was launched to evacuate Indians stuck in war-torn Sudan is going on in full swing. Watch this show to know more.