टमाटर का इस्तेमाल खाने में खट्टे का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन टमाटर की खेती ने देवघर के तीन भाइयों की जिंदगी में मिठास घोल दी है. कभी पाई-पाई के लिए तरसने वाले, आज तीन गाड़ियों के मालिक हैं, 500 लोगों को रोजगार दे रहे हैं, और सप्लाई की चेन यूपी, बिहार, बंगाल में पूरी तरह फैल चुकी है, तीनों भाई मिलकर अब 600 एकड़ खेत में टमाटर की खेती करते हैं. टमाटर की खेती का चक्र 8 महीने का होता है, बाकी 4 महीने भी ये आराम से नहीं बैठेते, सस्ती और बंजर जमीन को लीज पर लेते हैं, उसे उपजाऊ बनाते हैं फिर टमाटर और दूसरी सब्जियों की खेती करते हैं. खास बात ये है कि, पहले भी ये तीनों भाई खेती करते थे, लेकिन अलग-अलग, और उससे जो कमाई होती थी, वो पेट भरने के भी कम पड़ती थी, फिर तीनों एक साथ मिले, खेती की अपनी क्षमता बढ़ाई, सुनियोजित तरीके से काम शुरू किया, फिर नतीजा सबके सामने है, टमाटर की खेती ही क्यों, इसके पीछे एक अहम घटना है.
Tomatoes are used to enhance the sour taste of food. But tomato cultivation has added sweetness to the lives of the three brothers of Deoghar. Once craved for pie, today owning three vehicles, providing employment to 500 people, and the supply chain has spread completely in UP, Bihar, Bengal, the three brothers together now grow tomatoes in 600 acres of farmland. do farming. The cycle of tomato cultivation is of 8 months, they do not sit comfortably even for the remaining 4 months, they take cheap and barren land on lease, make it fertile, then cultivate tomatoes and other vegetables. The special thing is that, earlier also these three brothers used to do farming, but separately, and the income they earned was less to feed their stomach, then all three got together, increased their capacity of farming, in a well-planned way. Started the work from there, then the result is in front of everyone, why only tomato cultivation, there is an important incident behind it.