शक्ति की उपासना का पर्व चल रहा है. दुर्गा पूजा की रौनक पूरे देश पर छाई है. कोलकाता में रोशनी और रंग से सराबोर पंडालों में कला और संस्कृति की अद्भुत झलक दिखाई पड़ती है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की उमंग देखते ही बनती है. खासकर कोलकाता में बड़े, बच्चे सभी उत्सव के उल्लास से सराबोर हैं. कोलकाता में दुर्गा पूजा का हर पंडाल बेहद खास है. हर पंडाल को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.
The splendor of Durga Puja is spread across the country. A wonderful glimpse of art and culture is visible in the pandals drenched in lights and colors in Kolkata.