अयोध्या में जून तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसका लगभग 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है. रविवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं ली गई है. बता दें कि पिछले पांच सालों में ट्रस्ट ने सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. वहीं इस बार रामनवमी पर अयोध्या में होने वाले खास कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.