अयोध्या में जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां प्राचीन मंदिर से जुड़े अवशेष मिले हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. इन अवशेषों को मंदिर परिसर में सुरक्षित रखा गया है. कहा जा रहा है इन्हें नए राम मंदिर में बनने वाले म्यूजियम में जगह दी जाएगी ताकि रामभक्त अपने आराध्य के साथ इन अवशेषों के भी दर्शन कर सकें.
Remains of the ancient temple have been found during the excavation in Ayodhya, where Ram temple is being constructed. Watch this show to know more about the story.