आज सावन का पहला दिन है. देशभर के शिव मंदिर आस्था और भक्ति के रंगों से सजे हैं. वैसे तो सावन का महीना बेहद पवित्र माना गया है लेकिन इस बार का सावन शुभ संयोग भी लाया है. ऐसा संयोग जो 19 साल के बाद बना है. दरअसल इस साल सावन 59 दिनों का होगा यानी शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन में दो महीने मिलेंगे. इस बार सावन 4 जुलाई यानी आज से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इसमें 8 सोमवार आएंगे.
This year, the month of Sawan has begun on July 4 and will go on till August 31. Watch this show to know why this years' sawan is special.