कुछ सालों से विदेशी जमीन पर भारतीय फिल्में अपनी कामयाबी का डंका बजा रही हैं, कंटेट- स्टोरी आइडियाज़, क्रिएटिविटी और तकनीक की नई-नई मिसाल पेश कर रही हैं...देश के साथ विदेशों में भी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी एक बड़ा योगदान रहा है. जहां हाल के कुछ सालों में 'बाहुबली' 'ट्रिपल आर' जैसे फिल्में मेगा सक्सेसफुल रही हैं. ऐसे में एसएस राजामौली अब एक और मेगा बजट वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है 'SSMB 29'.