गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'अमर प्रेम का चाँद' में करवा चौथ का देशभर में उत्साह दिखाया गया, जहां महिलाओं ने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा. एंकर नवजोत ने ज्योतिषियों और मेहमानों के साथ 200 साल बाद बने सिद्धि और शिववास योग के महत्व पर चर्चा की. मेहमान प्रतीक भट्ट ने '70% महिलाओं को करवा माता के बारे में जानकारी न होने' और 'चाँद को छलनी से देखने के कारण' पर सवाल उठाकर बहस छेड़ दी. इस टिप्पणी ने व्रत की परंपरा के पीछे की भावना पर नई चर्चा शुरू की.