मौसम बदल रहा है. और धीरे धीरे ठंड अपने असल रंग में आने लगी है जहां उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम में ठंड जबरदस्त है. बावजूद इसके भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिये श्रद्धालु अभी पहुंच रहे हैं. उनकी आस्था इस ठंड के अहसास को कम कर दे रही है. वहीं बागेश्वर में भी दिन में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा कश्मीर में तो सर्दियों में फिज़ा ही एकदम बदली-बदली सी है. सैर-सपाटे के लिये लोग यहां आ रहे हैं और उन्हें अब ताजा बर्फबारी का इंतज़ार है.