आपको यमुनोत्री धाम लिए चलते हैं. यहां मंत्रोच्चार के बीच यमुनोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए. इस पावन अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु यमुनोत्री धाम में मौजूद रहे. हजारों श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के साक्षी बने. इस साल यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने से पहले तक करीब 7 लाख भक्तों ने यहां दर्शन किए. और अब बात गंगोत्री धाम की यहां भी भक्तों का उत्साह और हुजूम देखते ही बन रहा है. मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए.
A large number of devotees arrived on the occasion of closing of the doors of Yamunotri and Gangotri Dham. During this, the palanquin of Mother Ganga was sent to Mukhimath with chants of 'Har-Har Gange...Jai Maa Gange'.