प्रयागराज में आस्था का महाकुंभ लगा है. वहीं गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कर्तव्यपथ पर सजा है संस्कृति का महाकुंभ. आज दोनों ही समागमों की तस्वीरें सिलसिलेवार तरीके से आपको दिखाएंगे. जहां एक ओर संगमनगरी प्रयागराज में परंपरा, आस्था, विश्वास का सफर जारी है. यहां चल रहे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिये देसी-विदेशी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पवित्र संगम पर स्नान-ध्यान कर रहे हैं. तो वहीं गणतंत्र दिवस परेड से पहले आज राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. जिसमें संस्कृति, परंपरा, विरासत के साथ आत्मनिर्भर भारत की भी झलक नजर आई. देश की यही रंग-बिरंगी सांस्कृतिक और पारंपरिक तस्वीरें 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनेंगी.