महाकुंभ में भारत के विश्वास और परम्परा की अद्भुत तस्वीर इस वक्त दिखाई दे रही है. एक ऐसी तस्वीर जो भारतीय धार्मिक-आध्यात्मिक शक्ति का परिचय है तो वहीं कर्तव्यपथ पर हमारे जवान पूरी गर्मजोशी के साथ गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों में जुटे हैं और ये दोनों तस्वीरें इस वक्त आपके सामने हैं. एक तरफ कर्तव्यपथ पर सैन्य धर्म निभाते जवान है तो दूसरी तरफ संगम की रेती पर देशभक्ति के रंग हैं. राष्ट्रभक्ति की गूंज है. महाकुंभ में तेजस पंडाल तैयार किया गया है. महाकुंभ में शहीदों को भी नमन किया जा रहा है. आस्था और भक्ति के महामेले में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को भी याद किया जा रहा है. ये तमाम तस्वीरें एक-एककर हम आपको दिखाने जा रहे हैं.