राजस्थान के जैसलमेर में नए साल के जश्न में राजस्थानी रंग भरने की तैयारी हो चुकी है. जो सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और राजस्थानी अंदाज में मेहमान नवाजी से बेहद खुश हैं. जैसलमेर पहुंचने वाले सैलानियों को राजस्थान की लोक संस्कृति और गीत-संगीत से रु-ब-रु होने का मौका मिल रहा है. रहने की व्यवस्था से लेकर खान-पान और गीत संगीत तक सबकुछ दिल को खुश करने वाला है. चाय पर चर्चा में देखें देश की बड़ी खबरें.
These days the boom of tourists is visible in the world-famous tourist destination Jaisalmer. Tourists from all over the country and abroad have thronged to celebrate the new year. Watch the video to know more.