उदयपुर में भगवान शिव की बनी विशाल प्रतिमा की नींव अगस्त 2012 में रखी गई थी. इसकी ऊंचाई 351 फीट है. इसका वजन 3 हजार टन है. इसके निर्माण में 2600 टन स्टील और लोहे का इस्तेमाल हुआ है. इसमें भगवान शिव का चेहरा 70 फीट ऊंचा है. जबकि प्रतिमा का आधार 110 फीट ऊंचा है. दावा किया गया है कि 250 किलोमीटर रफ्तार से चलने वाली हवा का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और 2500 साल तक यह प्रतिमा सुरक्षित रहेगी.
The huge statue of Lord Shiva in Udaipur gave a new identity to Nathdwara in Rajasthan. This is the world's tallest Shiva statue built on the Ganesh Tekri of Nathdwara. After years of work, now this statue of Bholenath is ready.